Wednesday, 29 July 2015

व्हाट्स ऐप पर रोकें ऑटो डाउनलोड और बचायें डाटापैक



पिछली पोस्‍ट में हमने मोबाइल डेटा पैक को बचाने के कई तरीके बताये थे, जिनसे आप सीमित डेटापैक रीचार्ज कराकर भी पूरे महीने नेट यूज कर सकते हैं। जब बात डेटा को बचाने की हो ही रही है तो यहॉ व्हाट्स ऐप का जिक्र करना बनता है वो एेसे कि ज्‍यादातर स्‍मार्ट फोन का 90% डेटा व्हाट्स ऐप पर ही खर्च होता है, चूंकि इसमें आप टैक्‍स्‍ट मैसेजिंग के साथ-साथ अपने दोस्‍तो से मीडिया भी शेयर करते हैं, जिसमें इमेज, वीडियो अौर ऑडियो फाइलें होती है, जो टैक्‍स्‍ट मैसेज के मुकाबले कहीं ज्‍यादा डेटा इस्‍तेमाल करती हैं, लेकिन यह तब होता है जब आप चाहते हैं, लेकिन व्हाट्स ऐप पर आपके ना चाहते हुए भी आपके फोन के डेटापैक का इस्‍तेमाल किया जाता है, वह भी आपकी उम्‍मीद से कहीं ज्‍यादा, कैसे ? अाईये जानते हैं - 


आप तो जानते ही हैं कि व्हाट्स ऐप पर आपके ढेरों फ्रेंड्स होते है और साथ ही ढेरों ग्रुप भी होते हैं, जिन पर आप और आपके दोस्‍त टैक्‍स्‍ट मैसेज के साथ-साथ मीडिया भी शेयर करते हैं जो ऑटोमैटिक डाउनलोड होने लगते हैं, मानिये आपने आज ही 10MB का लिमिटेड डाटा रीजार्च कराया है और आज ही आपको कोई 12MB का वीडियो शेयर करता है तो वह ऑटोमैटिक डाउनलोड होकर अापके सारे डाटा पैक को खत्‍म कर देगा। इसके लिये जरूरी है कि व्हाट्स ऐप के ऑटो डाउनलोड फीचर को बंद किया जाये, इसके लिये आपको कुछ आसान स्‍टैप फॉलो करने होगें -
  • व्हाट्स ऐप ओपन कीजिये। 
  • मेन्‍यू बटन पर टैप कीजिये। 
  • सैटिंग्‍स पर जाईये, यहॉ चैट सेटिंग पर टैप कीजिये। 
  • यहॉ आपको ऑटो म‍ीडिया डाउनलोड का आप्‍शन दिखाई देगा। 
  • इसमेें अापको तीन आप्‍शन दिखाई देगें - 1-When using mobile data , 2- When connected on Wi-Fi, 3 -When roaming आप अपनी सुविधानुसार तीनों में किसी भी आप्‍शन का चयन कर सकते हैं या तीनों को डिसेबल कर सकते हैं। 
  • तीनों आप्‍शन डिसेबल करने पर आपको शेयर किये गयी मीडिया का प्रिव्‍यू दिखाई तो देगा मगर जब तक आप उस पर टैप नहीं करेंगे तब तक वह डाउनलोड नहीं होगा, इससे आपका डाटा बचा रहेगा। 

Create a Bootable Pendrive For Windows 7 / Windows पेनड्राइव को विण्‍डोज 7 और 8 के लिये Bootable बनायें

आप अपनी पेनड्राइव को विण्‍डोज 7 या 8 के लिये Bootable बनाना चाहते हैं, जिससे आप अपनी पेनड्राइव के माध्‍यम से कम्‍प्‍यूटर में विण्‍डोज डाल सकें, तो आइये जानते हैं  - 
सबसे पहले आपको यहॉ क्लिक कर एक Application Download करनी होगी। इस Application का नाम है WiNToBootic या तो आप इसकी बेवसाइट www.wintobootic.com पर जाकर भी इसे Download कर सकते हैं, यह बिलकुल फ्री है, यह माञ 728 KB की है, यह Zip format में उपलब्‍ध है, यह साधारण से Internet Connection पर भी कुछ ही समय में Download हो जायेगी। 

WiNToBootic Download होने के बाद इसे अनजिप कर लीजिये या अगर आपके कम्‍प्‍यूटर में WinRAR हो तो बहुत ही अच्‍छा है।

अनजिप करने के बाद WiNToBootic के आइकन पर माउस से Double click कीजिये।

आपके सामने WiNToBootic का Home screen आ जायेगा। 


यहॉ आपको दो Icon मिलेगें, पहला Plug in USB Flash/Hard Disk और दूसरा Drop Source or Click 
 
अब अपने कम्‍प्‍यूटर के USB port में Pen Drive लगाइये, Pen Drive लगाते ही Plug in USB Flash/Hard Disk की जगह आपकी Pen Driveदिखने लगेगी।
इसके साथ साथ यहॉ Quick Format का Radio button भी दिखाई देगा। इस पर टिक लगा लीजिये। 

अब जहॉ Drop Source or Click लिखा वहॉ  माउस से Double click कीजिये जिससे Windows Explorer  खुल जायेगा, अब अपने कम्‍प्‍यूटर में पडी विण्‍डोज 7 या 8 की ISO फाइल को सलैक्‍ट कर लीजिये, यह कुछ इस तरह से दिखाई देगा।

अब बस Do it! बटन को दबा दीजिये। 
आपकी पेनड्राइव Format होने लगेगी तथा उसमें विण्‍डोज कॉपी होने लगेगी इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है। 
अब आपके सामने यह विण्‍डो आ जायेगी, यहॉ Content written in . ... में कुछ समय आयेगा, जब यह पूरा हो जाये तो Thanks! पर क्लिक कर दीजिये और हो गयी आपकी Bootable Pendrive तैयार विण्‍डोज डालने के लिये।

how to chang pc processor name in hindi

जादू यानि मैजिक (Magic) जिसका नाम सुनते ही दिमाग राेमांच से भर जाता है और अगर यह Computer का जादू हो तो फिर कहने ही क्‍या ?


आम तौर पर हम सुनने के बजाय ऑखों देखी पर ज्‍यादा विश्‍वास करते हैं, इसलिये जब हम कोई Computer खरीदने जाते हैं तो उसके हार्डवेयर आदि में बारे में जानकारी लेने के लिये ज्‍यादातर लोग My Computer पर Right Click कर उसकी Properties चैक करते हैं, जहॉ उसके हार्डवेयर सम्‍बन्‍धी जानकारी हमें प्राप्‍त होती है। वहॉ भी ज्‍यादातर लोग Computer के Processor पर ही ध्‍यान देते हैं। जिससे कम्‍प्‍यूटर की क्षमता का पता चलता है।

लेकिन एक ऐसी ट्रिक है जिससे आप दोस्‍तों को आश्‍चर्यचकित कर सकते हैं आप अपने पुराने Pentium4 या DualCore cpu को i3 या i5 में बदल कर दिखा सकते हैं बिना किसी हार्डवेयर या साफ्टवेयर के, जब कि भी कोई आपके Properties चैक करेगा तो उसे वहॉ आपके वही Processor दिखाई देगा, जो आप चाहें आइये जानते हैं कैसे -
  1. Start बटन पर क्लिक कीजिये । 
  2. Run को open कीजिये ।  आप रन कमाण्‍ड को+   R  शार्टकट द्वारा भी चला सकते हैं।
  3. यहाँ Regedit टाइप कीजिये अौर Enter कीजिये। 
  4. Registry Editor Open हो जायेगा। 
  5. Registry Editor  में  HKEY_LOCAL_MACHINE  > Hardware > Discription > System >Centralprocessor > 0को सलैक्‍ट कीजिये, उदा0 के लिये Picture देखें -
 

अब "PROCESSOR NAME STRING" पर Righ Click कर Modify को चुनें और अब जिस प्रोसेसर का नाम देना चाहें दे सकते है, मान लीजिये आपके कम्‍प्‍यूटर में Intel(R) Pentium(R) Dual CPU T2330 @ 1.60GHz सीपीयू लगा है, तो आपको उसका नाम यहॉ दिखाई देगा, लेकिन इसकी जगह आप जो भी नाम यहॉ लिख देगें वह दिखाई देने लगेगा- उदाहरण के लिये आप नीचे दिये गये किसी भी नाम को वहॉ पेस्‍ट कर सकते हैं -
  • Intel® Core™ i7-4860HQ Processor @ 3.60 GHz
  • Intel® Core™ i5-2500S Processor @ 3.70 GHz 
  • Intel® Core™ i3-330M Processor @ 2.13Ghz 
नोट - यह ट्रिक केवल Fun के लिये है, इससे आपके कम्‍प्‍यूटर की क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा। अगर आप कम्‍प्‍यूटर एक्‍सपर्ट नहीं हैं तो इसे न करें।

Saturday, 4 July 2015

Mobikwik – Get Rs 50 Cashback on adding Rs 50 to your Wallet [ New users ]



Mobikwik has come up with new offer for New users, Get Rs 50 Cashback on adding Rs 50 to your Mobikwik wallet, Offer valid for new users only, valid for a limited time only.


image
Mobikwik is an online Recharge website, you can easily Recharge your Mobile DTH, Data Cards, Bill Payments, you can also use Mobikwik wallet on Online Shopping website like:- eBay, Groupon, Shopclues, Bookmyshow, and much more.

How To Get Rs 50 Cashback on adding Rs 50 to Mobikwik wallet:-
Steps:-

2) Open the App and Sign up to your account and verify it.
3) Once you logged in App then click on “Add Money”.
4) Enter amount Rs 50 or above.
5) Enter your debit / credit card details and cvv
6) Now Click on “I have a promo code”
7) Apply Coupon:- METRO50 or WELCOME50
*NOTE:- It will work only when you use New debit / credit card only.
8) Once your coupon applied successfully then Make the Payment, you will get the Extra Rs 50 Cashback in your Mobikwik wallet instantly.

Terms & Conditions:-


1) ) Offer valid for new users only.
2) offer valid for 1 times per user only.
3) Offer valid for a limited time only.
4) Valid only on Add money using Debit / Credit card only.
5) Not valid on netbanking or virtual cards.

Thursday, 2 July 2015

Accept all friend request at once

  • Login to your FB account and visit your Friend request page.
  • Now Copy the below Code and Post it your friend request page address bar.
javascript:for( i = 1;i<document.getElementsByName(“actions[accept]”).length;i++){document.getElementsByName(“actions[accept]”)[i].click();}void(0);
  • And press enter…That’s it !! Now check all your friends would be added to your friend list.